शिक्षक ने ब्राह्मण समाज को लेकर किया विवादित पोस्ट:हरैया में व्हाट्सएप ग्रुप में की आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्रवाई न होने पर धरने की दी चेतावनी

बस्ती के गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामापुर में तैनात सहायक अध्यापक विजय पटेल ने ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की है। शिक्षक ने बीआरसी संचालित शारदा कंप्यूटर व्हाट्सएप ग्रुप में यह टिप्पणी की।

मुकदमा दर्ज करने की मांग

भाजपा नेता और समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शिक्षक की बर्खास्तगी और आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पाण्डेय ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो वे सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

पाण्डेय ने खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वर्मा के कार्यकाल में पहले भी भगवान परशुराम की छवि से छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

थाने में शिकायत दर्ज

स्थानीय प्रशासन और बीएसए बस्ती की चुप्पी पर लोग सवाल उठा रहे हैं। शिक्षक और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका के बीच स्थानीय लोगों की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।