पहलगाम हमले के दृष्टिगत एस.एस.बी द्वारा किया गया भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

127

श्रावस्ती।।हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र, श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट के दिशा-निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सख़्त कर दिया गया है । 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता और चौकसी को बढ़ाया जा सके ।इसी उद्देश्य से आज दिनांक 24.04.25 को ‘सी’ समवाय सुईयां एस. एस. बी के कार्यक्षेत्र में श्री राजकुमार, सहायक कमांडेंट, के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस के श्री संतोष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक व पी.ए.सी. के जवानो के साथ मिलकर संयुक्त गश्त अभियान चलाया । यह गश्त भारत-नेपाल सीमा पर संवेदनशील बिंदुओं पर की गई, जहाँ पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने हेतु विशेष निगरानी रखी जा रही है ।सीमा पर नेपाल से आने वाले प्रत्येक नागरिक की गहनता से पहचान, तलाशी एवं सत्यापन किया गया । सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई असामाजिक तत्व या संदिग्ध व्यक्ति सीमा के माध्यम से देश में प्रवेश न कर सके । वाहिनी के अंतर्गत आने वाली सभी सीमा चौकियों के द्वारा दिन-रात सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है ।एस.एस.बी द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन या सुरक्षा बलों को देने का अनुरोध किया गया है । 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भारत-नेपाल सीमा पर शांति, सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध है ।
इस गश्त के दौरान निरीक्षक चंद्रसेन कुमार, अन्य एस. एस. बी जवान व उत्तर प्रदेश पुलिस थाना सिरिसिया प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज, राजपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गौरव सिंह व पी. ए. सी. के जवान शामिल रहे ।