एस. एस. बी ने किया निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन जिसमे सीमावर्ती ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

134

        

श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के  दिशा-निर्देशन में एवं डॉ. कल्पना महादेव पाटील, सहायक कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) के नेतृत्व में ‘बी’ समवाय सोनपथरी के सीमावर्ती गांव छोटा तकिया में मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के दूरस्थ एवं जरूरतमंद ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा । शिविर में चिकित्सा टीम द्वारा 58 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा विभिन्न बीमारियों के लिए निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया डॉ. कल्पना महादेव पाटील ने ग्रामीणों को सामान्य रूप से फैलने वाली बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, डायरिया आदि से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी । इसके अतिरिक्त गर्मी के प्रचंड प्रकोप (हीट वेव) को देखते हुए लोगों को लू से बचने के उपायों पर विशेष बल दिया गया । ग्रामीणों को सलाह दी गई कि वे अत्यधिक धूप में बाहर निकलने से बचें, शरीर में पानी की कमी न होने दें, खाने के साथ कच्चे प्याज का सेवन, हल्के और ढीले कपड़े पहनें तथा दिन के अत्यंत गर्म समय में विशेष सतर्कता बरते ।इस अवसर पर निरीक्षक मान बहादुर गुरुंग,सहायक उप निरीक्षक दीनबंधु सरकार, अन्य जवान व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे । 62वीं वाहिनी एस.एस.बी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों के कल्याण एवं स्वास्थ्य के लिए सदैव तत्पर है ।