एस.एस.बी शहीदों की याद में एस. एस. बी एवं ए. पी.एफ नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन

130

श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट के दिशा निर्देशन में ‘ई’ समवाय ककरदरी में समवाय प्रभारी श्री के. एच. नाबाचंद्र सिंह (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (ए. पी. एफ) के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया ।यह मैच एस. एस. बी के वीर शहीदों की याद एवं सम्मान में आयोजित किया गया, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी । खेल में दोनों दलों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिसमें एस. एस. बी की टीम ने 2-1 से विजय प्राप्त की । यह आयोजन भारत-नेपाल सीमा पर सौहार्द, सहयोग एवं विश्वास को और सशक्त करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल रही । इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह राठौर, मुख्य आरक्षी ब्रोजेन मोरंग तथा अन्य बलकर्मी उपस्थित रहे ।