प्रधानमंत्री जी द्वारा बिहार के मधुबनी जिले से ’’राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’’ का किया गया आयोजन

127

जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतों के प्रधानोंप्रधानमंत्री जी द्वारा बिहार के मधुबनी जिले से ’’राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’’ का किया गया आयोजन को प्रदान किया पीए सिस्टम, लोगों को दिलायी स्वच्छता की शपथ


ग्राम पंचायतों को प्रभावशाली बनाने में मिलेगी मदद-जिलाधिकारी


श्रावस्ती देश एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज 24 अप्रैल को देशभर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन बिहार के मधुबनी जिले के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत से देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने देश भर के पंचायती राज संस्थानों और ग्राम सभाओं को संबोधित भी किया। उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाध्यक्ष डा0 मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद एवं अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि सुनील तिवारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्बोधन को भी देखा व सुना गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने 05 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को पब्लिक एडेªस सिस्टम किट (पीए सिस्टम) देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांव के विकास मे पंचायतीराज की अहम भूमिका है, इसलिए गांव का चहुंमुखी विकास करना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है। जिससे उन्हें आधुनिक समाज के रूप में विकसित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को देशभर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है, जो 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1992 की बत्तीसवीं वर्षगांठ है। इसी संशोधन में पंचायतों को ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं के रूप में संवैधानिक दर्जा दिया गया। इस साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को “संपूर्ण-सरकार” दृष्टिकोण के रूप में मनाया जा रहा है। इससे ग्राम पंचायतों को और अधिक प्रभावशाली बनाने में मदद मिलेगी।अन्त में जिलाधिकारी ने उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनमानस को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी सहित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानगण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।