बस्ती: रेगुलेटर में रिसाव से घर में लगी आग

पैकोलिया। थानाक्षेत्र के पटना गांव में शाम करीब साढ़े सात बजे खाना बनाते समय गैस सिलिंडर के रेगुलेटर में रिसाव से घर में आग लग गई। घर का सामान नष्ट हो गया। गांव निवासी रामसुख निषाद के घर महिलाएं भोजन पका रही थीं। इस दौरान रेगुलेटर से गैस रिसाव होने के कारण मड़ई में आग लग गई। महिलाएं भाग निकलीं। जब तक लोग समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव भी टीम संग घटना स्थल पर पहुंरी। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू किया। मड़ई में खड़ी दो बाइक के अलावा तख्ता, बिस्तर, राशन, बर्तन आदि सामान जल गया।