संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला नव विवाहिता महिला का शव

225

श्रावस्ती। संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में रस्सी के फंदे से लटकता मिला नव विवाहिता का शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवलिया के मजरा नई रेवलिया निवासी राम बचन के बेटे देवराज उर्फ गोलू की शादी 1 मार्च 2025 को गिलौला थाना क्षेत्र के अंडगवा निवासी चेतराम की बेटी सुषमा उम्र लगभग 28 वर्ष के साथ हुई थी ससुराल पक्ष वालों ने बताया कि सुषमा का पति देवराज वर्मा बृहस्पतिवार की रात शिवगढ़ कला रिस्तेदारी नेवता करने के लिए गया हुआ था परिवार के लोग खेत में काम करने चले गए थे। विवाहिता कमरे में अकेले सो रही थी रात में जब पति लौटकर घर आया और दरवाजा खटखटाया दरवाजा नही खुला तो अनहोनी की आशंका जताते हुए दरवाजा को तोड़ा गया। दरवाजा तोड़ने पर सुषमा का शव छत के पंखे से रस्सी से लटक रहा था। परिजनों ने घटना की जानकारी सुबह पुलिस और मायके पक्ष वालो को दी। सूचना पाकर कोतवाल भिनगा भानु प्रताप सिंह के साथ मजिस्ट्रेट, चौकी प्रभारी भंगहा प्रेमानन्द मय टीम घटना स्थल पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया। मायके पक्ष वालो ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।