बस्ती में पारिवारिक रंजिश में महिला की हत्या, मां-बेटी पर आरोप




बस्ती। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायघाट मिश्रौलिया गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना बुधवार देर रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी नोहर चौधरी की दो पत्नियां थीं और दोनों के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते पहली पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आपसी कलह और संपत्ति विवाद की भी जांच की जा रही है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत जुटाए। हत्या की यह वारदात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।