श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई: अब तक 17 मदरसे बंद, भारत नेपाल सीमा पर 119 अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

69

श्रावस्ती में जिला प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर बिना मान्यता वाले मदरसों को बंद किया जा रहा है। वहीं अब तक की गई कार्रवाई में कुल 17 मदरसों को बंद किया जा चुका है।


तहसील भिनगा में तीन मदरसे बंद किए गए। इनमें मदरसा अहल सुन्नत मदारूल उलूम ताल बाघौड़ा, मदरसा इस्लामिया फजानरजा भोजपुर बिल्ली और मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत बेचुआ शामिल हैं। इन सभी के पास मान्यता के वैध दस्तावेज नहीं मिले।

तहसील जमुनहा में चार मदरसों को सील किया गया। इनमें मदरसा अलमाहदुल इस्लामिया अनवारूल उलूम, मदरसा इस्लामिया अरबिया अवारुल उलूम, मदरसा अरबिया मसूदिया दारुल उलूम और मदरसा इस्लामिया मिसबाहुल उलूम शामिल हैं। वहीं कुल मिलाकर भिनगा में 10 और जमुनहा में 7 मदरसे बंद किए गए।

यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। साथ ही, भारत-नेपाल सीमा से 15 किलोमीटर के दायरे में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण भी हटाए गए। तहसील जमुनहा में 45 और भिनगा में 74 अतिक्रमण के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है।