एसडीएम, CO सहित भारी फोर्स की मौजूदगी में जमी दोंज हुआ अवैध मदरसा

2043

पोखरे की जमीन में हुआ था निर्माण

महराजगंज:सोमवार को देर शाम ग्रामसभा रामनगर के दीवान टोला में पोखरे की भूमि पर बनवाए गए अवैध मदरसा को एसडीएम निचलौल, सीओ व प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा मय भारी मात्रा में फोर्स ने जेसीबी की मदद से जमी दोंज कर दिया।
रामनगर में दिवान टोला में गाटा संख्या 330 में पोखरा की भूमि दर्ज है। जिस पर मदरसा इस्लामिया अरबिया चिश्तिया फैजुल रसूल के प्रबंधक आफताब आलम पुत्र नूरूल हक द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करा लिया गया था

कई बार किया गया आगाह

इसके लिए राजस्व अधिकारी द्वारा कई बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण को खाली नहीं किया गया। लेकिन एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार ,सीओ अनुज सिंह व प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा मय फोर्स, राजस्व लेखपाल मनीष पटेल की मौजूदगी में अतिक्रमण की जमीन को जेसीबी से ढहा दिया गया। इस दौरान गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ तमाशबीन रही।