युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी के निर्देशन में गिरजाशंकर गोंड छोटे नेता ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों से से मिलकर जाना हाल

3884

निराश्रितों के सहारा बने समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी

विधानसभा क्षेत्र रूधौली के ब्लॉक साऊघाट अंतर्गत ग्राम मुंडाडीहा कल्लू सिंह में श्री रामनरेश चौधरी जी के पुत्र संजय चौधरी की सड़क दुर्घटना में हुई दुःखद मृत्यु की सूचना मिली। इस दुःखद समाचार से मन अत्यंत व्यथित है। शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। – मनोज कुमार चौधरी… भावी प्रत्याशी 309 विधानसभा क्षेत्र रूधौली व गिरजाशंकर गोंड छोटे नेता प्रतिनिधि मनोज कुमार चौधरी