महराजगंज में तूफान और ओलावृष्टि:खेतों में काम कर रहे किसान घरों में दुबके, फसलों को नुकसान की आशंका

130

महराजगंज तहसील क्षेत्र में रविवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। जमुरावा गांव और आसपास के इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही बड़े आकार के ओले भी गिरे।

तेज हवाओं और ओलावृष्टि से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खेतों में काम कर रहे किसान भागकर अपने घरों में शरण लेने को मजबूर हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम बदला।


हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई, लेकिन तेज हवाएं लंबे समय तक चलती रहीं। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली क्योंकि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। बारिश से तापमान में गिरावट आई है।