महराजगंज: बिजली गिरने से किसान की मौत

386

नौतनवा। थाना क्षेत्र के मुड़िला में रविवार की शाम करीब चार बजे बिजली गिरने से खेत में दवा का छिड़काव कर रहे किसान की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस और नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक, नौतनवा थाना क्षेत्र के मुड़िला निवासी संजय यादव (40) गांव से पश्चिम डंडा नदी के किनारे श्मशान घाट के पास सब्जी की खेती किए थे। सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। रविवार की शाम सब्जी के पौधे पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। तभी करीब चार बजे तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।

इसी दौरान बिजली बिजली गिरने से संजय यादव गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी मिलने पर परिजन और आसपास के लोग जुट गए और तत्काल एंबुलेंस की सहायता से नौतनवा कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन अस्पताल से शव घर ले आए। किसान की पत्नी उर्मिला, बेटा विशालदेव (18), किशन देव (16) व बेटी लक्ष्मी (13) का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी उर्मिला रोते-रोते अचेत हो जा रही थीं। नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट में पुष्टि के बाद परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।