वर्ल्ड कप में ‘INDIA’ नहीं ‘भारत’ के नाम से खेलेगी टीम!, वीरेंद्र सहवाग की BCCI से मांग

585

भारत बनाम इंडिया का मसला लगातार चल रहा है. सोशल मीडिया पर भारत बनाम इंडिया लगातार टॉप ट्रेंडिंग में है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag ) ने भारत बनाम इंडिया विवाद पर अपनी बात रखी है. दरअसल, भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के एलान के तुरंत बाद पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की ओर से एक खास अपील की गई.


सहवाग ने अपने इस ट्वीट में बीसीसीआई सचिव जय शाह से क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम की जर्सी पर INDIA की जगह BHARAT लिखने की मांग रखी है. सहवाग के इस बयान पर फैंस 2 धड़ों में बंट गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या खिलाड़ियों की जर्सी पर नियम के तहत अभी इंडिया की जगह भारत लिखना संभव है.

मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं होगा जब किसी इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का नाम बदलेगा. इससे पहले नेदरलैंड्स की टीम का नाम बदला जा चुका है. पहले ये टीम हॉलैंड के नाम से खेलने उतरती थी लेकिन एक जनवरी, 2020 को इस देश ने अपना आधिकारिक नाम नेदरलैंड्स कर लिया. सहवाग ने भी नेदरलैंड्स का ही उदाहरण दिया है. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि 1996 वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स की टीम हॉलैंड के नाम से खेलने आई थी. लेकिन 2003 में ये टीम नेदरलैंड्स के नाम से खेली और आज भी वो उसी नाम से जानी जाती है. बर्मा ने भी अपना नाम बदलकर म्यांमार कर दिया है. कई ऐसे मुल्क हैं जो अपने असल नाम की ओर लौट चुके हैं.


आखिर क्या इंडिया-भारत विवाद ?

बता दें कि विपक्ष इस बात का विरोध कर रहा है कि 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली जी20 समिट के डिनर के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए निमंत्रण पत्र में प्रेसीडेंट और इंडिया की जगह प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखा है. दूसरी तरफ बीजेपी सासंद हरनाथ सिंह यादव ने भी संविधान में इंडिया की जगह नाम भारत करने की मांग की है. हरनाथ सिंह यादव का कहना है कि इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है. यह गुलामी का प्रतीक है. इसे बदलकर भारत कर देना चाहिए.


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )