एस.एस.बी ने स्कूली छात्रों को निहत्था युद्ध (Unarmed Combat) करना सिखाया

79

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा की ‘सी’ समवाय सुईया द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल लॉर्ड बुद्धा में निहत्था युद्ध (Unarmed Combat – UAC) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।यह प्रशिक्षण समवाय प्रभारी श्री राजकुमार, सहायक कमांडेंट की देख-रेख में मुख्य आरक्षी/सामान्य मानव बर्मन के द्वारा कराया गया | कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को निहत्था युद्ध की बुनियादी तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही UAC के लाभों जैसे आत्मरक्षा, आत्मविश्वास, मानसिक एकाग्रता एवं शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला गया । यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद रहा, बल्कि आत्मरक्षा के प्रति उनमें आत्मविश्वास भी उत्पन्न करेगा ।