पेड़ से लटका मिला नाबालिग छात्र का शव:परिजन बोले- हत्या कर शव लटकाया, पुलिस जता रही सुसाइड की आशंका

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के चित्राखोर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह महुआ के पेड़ से कक्षा 9 के छात्र आदित्य चौहान का शव लटका मिला।

खेतों की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा। पहचान होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। लालगंज थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृत्यु के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, उनका कहना है कि उन्हें खुद ही नहीं पता है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस और एंगल पर जांच कर रही है, ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं, मृतक के घर पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।