बस्ती में बीयर लेकर जा रहा ऑटो पलटा:लोग बोतलें उठाने को जुटे, पुलिस ने भीड़ हटाकर सुरक्षित किया ऑटो

बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र में मूड़घाट चौराहे पर सोमवार दोपहर एक बीयर से भरी ऑटो पलट गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग बियर की बोतलें उठाने का प्रयास करते नजर आए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को हटाया और बीयर लदी ऑटो की सुरक्षा की। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। इससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

पुलिस चेक कर रही डॉक्यूमेंट्स हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है। अब जांच की जा रही है कि बीयर की यह खेप कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बियर के क्रेट किसी लाइसेंसधारी विक्रेता के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है।