श्रावस्ती में कार ने बाइक को मारी टक्कर:पति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पत्नी और एक राहगीर महिला घायल

श्रावस्ती नेशनल हाईवे 730 पर गोविंदपुर तिराहे के पास सड़क हादसा हो गया। यहां एक मारुति डिजायर कार ने बाइक सवार दंपती और एक पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गणेश कुमार गुप्ता (60) वर्ष की बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई।

दरअसल थाना गिलौला बाजार के रहने वाले गणेश कुमार और उनकी पत्नी रामप्यारी (56) इकौना से किसी काम से वापस बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बलरामपुर से बहराइच की तरफ जा रही तेज रफ्तार मारुति कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक पैदल जा रही महिला विमला देवी (55) भी घायल हो गई। विमला देवी थाना गिलौला के लखहिया की रहने वाली हैं और किसी शादी समारोह से वापस घर लौट रही थीं।

सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पहले सीएचसी इकौना ले जाया गया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद पति पत्नी को ट्रॉमा सेंटर बहराइच रेफर कर दिया गया। वहीं बताया जा रहा की बहराइच में इलाज के दौरान गणेश कुमार की मौत हो गई। उनकी पत्नी रामप्यारी का इलाज जारी है।

वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को वाहन समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।वहीं इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।