बस्ती: सड़क पार कर रहे दुकानदार की बाइक की टक्कर से मौत

नगर बाजार/वाल्टरगंज। मानिकचंद चौराहे पर सड़क पार कर रहा शख्स तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मानिकचंद निवासी 48 वर्षीय सेराज अहमद की चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान है। मंगलवार को वह सडक पार कर दुकान पर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया। घटना होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।