सिद्धार्थनगर में पुलिस अलर्ट: पुलिस ने एसएसबी और पीएसी के साथ भारत-नेपाल सीमा पर की चेकिंग

सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के आदेश पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों के दौरान जनपद में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना है।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों ने कार्रवाई की। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित थानों की पुलिस ने एसएसबी और पीएसी के साथ मिलकर रूट मार्च किया। साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया।

पुलिस ने अपने-अपने सर्किल और थाना क्षेत्रों में चिन्हित हॉट स्पॉट की निगरानी की। इन क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, ढाबों, होटलों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई। पैदल गश्त के दौरान आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया। पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।