नेपाल से भारत में शराब तस्करी करने वाला गिरफ्तार: एसएसबी और यूपी पुलिस ने 220 बोतल नेपाली शराब के साथ युवक को पकड़ा

सिद्धार्थनगर में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 544 के पास से नेपाली शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गश्ती दल को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र से शराब की तस्करी होने वाली है। टीम ने देखा कि एक व्यक्ति साइकिल पर सामान लादकर नेपाल से भारत की ओर आ रहा है। जांच में साइकिल पर रखी बोरी से विभिन्न ब्रांड की 220 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई।

पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन गांव निवासी प्रकाश (38 वर्ष) के रूप में दी। वह स्वर्गीय चंद्रिका का पुत्र है। टीम ने शराब और साइकिल को जब्त कर आरोपी को थाना मोहाना, सिद्धार्थनगर के हवाले कर दिया।

एसएसबी अधिकारियों के अनुसार, 43वीं वाहिनी भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार काम कर रही है। वाहिनी नाका चेकिंग और पेट्रोलिंग के जरिए मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध मुद्रा, शराब और वन्य जीव उत्पादों की तस्करी पर रोक लगा रही है।