श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर कार्रवाई:एक और मदरसा ध्वस्त, अब तक करीब 100 मदरसे बंद:192 अमान्य मदरसे चिह्नित

श्रावस्ती: जिले में बिना मान्यता वाले मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है।बीते बुधवार को भी तहसील भिनगा के ग्राम करीम पुरवा, रामपुर जब्दी में सरकारी जमीन पर बने मदरसा दारूल कुरान को ध्वस्त कर दिया गया।

दरअसल अल्पसंख्यक विभाग के अनुसार जिले में कुल 297 मदरसे हैं। इनमें से केवल 105 मदरसों के पास मान्यता है। शेष 192 मदरसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे। प्रशासन ने अब तक 100 से अधिक अवैध मदरसों को बंद करा दिया है। वहीं इन मदरसों के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले।

26 अप्रैल से शुरू हुई इस कार्रवाई में करीब 15 दिनों के भीतर तहसील भिनगा, जमुनहा और इकौना क्षेत्र में जानकारी के मुताबिक सैकड़ों मदरसे बंद किए गए हैं। साथ ही कई मदरसों एक ईदगाह समेत अन्य अतिक्रमण भी हटाए गए हैं।

वहीं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बीते 3 मई को श्रावस्ती का दौरा किया था। उन्होंने भी मीडिया के सवालों पर स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है जिनके पास उचित अनुमति या दस्तावेज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। जो कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे, वे संचालन जारी रख सकते हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।