बस्ती में पुराने कागजी स्टांप नष्ट:प्रशासन ने 13.52 करोड़ के अप्रयुक्त स्टांप को किया आग के हवाले

बस्ती में ई-स्टांप प्रणाली के क्रियान्वयन के बाद जिला प्रशासन ने 13 करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये मूल्य के पुराने कागजी स्टांप को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित कोषागार के बाहर की गई।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रति पाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में गठित कमेटी की निगरानी में स्टांप को नष्ट किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और क्षेत्राधिकारी मौके पर तैनात रहे।

कोषागार भवन के बाहर खुले स्थान पर यह कार्रवाई की गई। स्टांप को नष्ट करने से पहले उनकी विस्तृत सूची तैयार की गई। प्रत्येक स्टांप के विवरण की जांच के बाद उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के तहत जलाया गया।

प्रशासन के अनुसार यह कदम शासन की पारदर्शिता और डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। ई-स्टांप प्रणाली से जहां आम लोगों को सुविधा मिल रही है, वहीं राजस्व व्यवस्था में पारदर्शिता भी आई है।

ऑनलाइन ई-स्टांप प्रक्रिया लागू होने के बाद पुराने कागजी स्टांप का उपयोग बंद कर दिया गया था। इन स्टांप को नष्ट करने का निर्णय दुरुपयोग की संभावना को समाप्त करने के लिए लिया गया।