सिद्धार्थनगर: प्रेम प्रसंग में गई थी छात्रा की जान, दो गिरफ्तार

भनवापुर/ भवानीगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में पेड़ की डाल में फंदे से लटक कर छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने दो युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बस्ती के मृतका के रिश्तेदार के गांव के हैं। प्रेम प्रसंग में डांटे जाने के बाद आत्महत्या करने का आरोप लगा है।

छात्रा के पिता ने भवानीगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनकी लड़की मां के साथ थाना सोनहा जनपद बस्ती के एक गांव निवासी रिश्तेदार के घर गई थी। जहां वह तीन से चार दिन रही। उसी दौरान विकास यादव ग्राम दमया परसा थाना रूधौली जनपद बस्ती व विजय गौतम निवासी बसौका थाना रुधौली जनपद बस्ती से संपर्क हुआ और वह मोबाइल से बातचीत कर रही थी।