सिद्धार्थनगर: कसेगा शिकंजा, बेनकाब होंगे मिलावटखोर

सिद्धार्थनगर। अगर आप मांगलिक कार्यक्रम शादी, मुंडन आदि में दूध से बने खाद्य पदार्थ ले रहे हैं तो शुद्धता की गारंटी नहीं है। क्योंकि, मुनाफाखोर अवसर का लाभ उठाकर मिठाई, पनीर, खोआ सहित अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ख्ााद्य सुरक्ष्ाा विभ्ााग शिकंजा कसने की तैयारी में है।
मिलावट का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि होली में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट धड़कन बढ़ाने वाली है। क्योंकि 40 में 35 नमूने फेल हो गए हैं। इसमें पनीर, खोआ और दूध में मिलावट की पुष्टि हुई थी, जिसमें विभाग ने संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की थी। ऐसे में विशेषज्ञ की राय है कि खाद्य सामग्री जांच परख ही खरीदें। वहीं, राहत की बात यह है कि सीएम योगी ने मिलावट की मुहिम पर प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए नियमित जांच और गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब मिलावटखोरों पर शिकंजा सकेगा और मुनाफाखोरी में सेहत से होने वाले खिलवाड़ के खेल पर अंकुश लगेगा।

वहीं, किराना की दुकान करने वाले भोला गुप्ता ने बताया कि ग्राहक सबसे कम दाम वाला खोजता है। बिक्री उसी की है और मुनाफा भी अच्छा है। इसलिए कम मूल्य वाला तेल और अन्य खाद्य सामग्री और मसाला लाते हैं। लगन में सब बिक जाता है।