बस्ती: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की मौत: परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, पुलिस ने दी कार्रवाई की गारंटी

बस्ती में जमीनी विवाद में घायल हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोप में 11 मई को दो पक्षों में हुई मारपीट में गिरजा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहे इलाज के दौरान गुरुवार देर रात गिरजा यादव की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब शव गांव पहुंचा, तो परिजनों ने लालगंज-महादेवा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस की देरी से कार्रवाई के कारण गिरजा की जान नहीं बच सकी।

11 मई की घटना में दोनों पक्षों से करीब छह लोग घायल हुए थे। सभी घायलों को पहले सीएचसी लालगंज ले जाया गया। गिरजा यादव और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति अभी भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

लालगंज थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए और जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।