बस्ती के महादेवा महुली मार्ग पर दो कारों में टक्कर: तीन लोग घायल, एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाए गए

बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में मथौली के पास महादेवा महुली मार्ग पर शुक्रवार को दो कारों के बीच सीधी टक्कर हुई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महादेवा की तरफ से आ रही एक कार की मथौली के पास सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने घायलों को कारों से निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

लालगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया और यातायात सुचारू किया। पुलिस घायलों की पहचान और उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से महादेवा महुली मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।