बरात में डीजे बजाने के लिए विवाद, मारपीट में दो घायल

कलवारी। थाना क्षेत्र के डेल्हवा गांव में बरात में डीजे बजाने के लिए विवाद हो गया। वापस जाते समय रास्ते में रोककर दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में श्रीराम गौड़ निवासी सैनिया थाना दुबौलिया ने लिखा है कि मंगलवार को वह अपने गांव से डेल्हवा थाना कलवारी बरात आए थे। डीजे पर गाना बजाने की बात पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी।