बस्ती: टूरिस्ट बसों के ठहराव के लिए बनेंगे निजी बस स्टेशन

बस्ती। निजी स्टेज व कांट्रेक्ट कैरिज बसों के ठहरने के लिए निजी क्षेत्र में बस स्टेशन या ऑल इंडिया टूरिस्ट पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है। यूपी स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रेक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025 लागू होने के बाद जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। नगर निकाय से अधिकतम पांच किलोमीटर की दूरी पर निजी बस अड्डा कम से कम दो एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित होगा। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा रहा है।

इसके बाद आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। इन बस अड्डों पर निजी व टूरिस्ट बसों के ठहराव की व्यवस्था यूजर चार्जेज के आधार पर होगी। प्रदेश में स्टेज कैरिज बसों के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम के अधीन बस अड्डे संचालित हैं, जिनका प्रयोग निगम के अधीन संचालित बसों के लिए किया जाता है। निजी व टूरिस्ट बसें आम तौर से होटल, ढाबा या सड़क पर असुरक्षित दशा में खड़ी की जा रही है। पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के बाद प्रदेश में निजी बसों का संचलन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इनकी पार्किंग के लिए ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क व निजी बस अड्डों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। मौजूदा व्यवस्था से समस्या कम होगी। बस अड्डा संचालन के लिए प्रथम चरण में 10 साल के लिए अनुमति दी जाएगी, इसके बाद संचालन संतोषजनक पाए जाने पर नवीनीकरण शुल्क जमाकर 10 वर्ष के लिए नवीनीकरण किया जाएगा। कुछ शर्तो के साथ परिसर के व्यवसायिक उपयोग की अनुमति होगी। सात मीटर चौड़ा होगा बस अड्डे का रास्ता निजी बस अड्डा ऐसे मार्ग पर स्थापित किया जाएगा जिसकी चौड़ाई सात मीटर से कम नहीं होगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस अड्डे तक यात्रियों को पहुंचने के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा। यह नगर पालिका व नगर पंचायत से पांच किलोमीटर की दूरी के अंदर होगा। आवेकद की नेटवर्थ गत वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 50 लाख होनी चाहिए तथा टर्न ओवर दो करोड़ से कम न हो। समान प्रकार के व्यवसाय के संचालन का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। परिसर में पेयजल, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, कैंटीन, जनरेटर, बुकिंग काउंटर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रकाश व सफाई की व्यवस्था होगी। सीसीटीवी कैमरे व अग्निशमन की व्यवस्था होगी। पार्किंग सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी।