बस्ती के शास्त्री चौराहे पर खतरा:सड़क पर उखड़ी लोहे की चादर, आवागमन में राहगीरों को हो रही परेशानी

बस्ती के मुख्य शास्त्री चौराहे पर एक गंभीर सुरक्षा खतरा मौजूद है। चौराहे की रेलिंग से उखड़ी लोहे की चादर सड़क के बीचोंबीच पड़ी है। यह वही स्थान है जहां रोजाना सैकड़ों लोग, वाहन और स्कूली बच्चे आते-जाते हैं।

इस खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही बैरिकेडिंग की गई है। स्थल पर कोई सुरक्षा कर्मी भी तैनात नहीं है। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है।

यह चौराहा जिले के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। यहां गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होते हैं। जिले के विधायक, सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला भी इसी मार्ग से गुजरता है।

रखरखाव के लिए लाखों रुपए का बजट आवंटित होता है। लेकिन वास्तविक काम की जगह केवल कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है। अधिकारी सिर्फ प्रगति रिपोर्ट भेजकर अपनी जिम्मेदारी पूरी मान लेते हैं। इस लापरवाही से किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है।