महराजगंज: बगीचे में आम बीन रही 22 वर्षीय की लड़की पर मानसिक विक्षिप्त युवक ने ईंट से किया हमला,लड़की की मौके पर मौत

रिपोर्ट – गजेन्द्र कुमार गुप्ता / एमएनटी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ़ /महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनहा नायक गांव में आज दोपहर एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें एक 22 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान अंजू पुत्री लालबिहारी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बताते चले की अंजू अपने घर के पास के बगीचे में आम बीनने गई थी। जब वह आमों को एक प्लास्टिक के थैले में रख रही थी, तभी गांव का ही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक, टिंकू उर्फ महेन्द्र निषाद, वहां आ धमका। उसने अचानक अंजू पर ईंट से हमला कर दिया। युवती की चीखें सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी टिंकू को हिरासत में ले लिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की मानसिक स्थिति की गहन जांच कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। बताया जा रहा है कि मृतका अंजू अविवाहित थी। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है।