बस्ती: अग्नि पीड़ित परिवार की बेटी की शादी में मदद: रुधौली थाना प्रभारी ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

37

बस्ती के रुधौली थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने अग्नि पीड़ित परिवार की बेटी की शादी में मदद करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया। थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी समाजसेवियों को फूलमाला पहनाई।

स्थानीय मीडिया के पत्रकार शंकर यादव, मोहित कसौधन और अरुण मिश्रा ने घटना खबरों के माध्यम से उजागर किया और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे को जमीनी स्तर पर जाने की बात कही वहां की घटना से दुखित हुए और संकल्प लेकर कहा कि बेटी को शादी और घर में रहने खाने की व्यवस्था आदि उपलब्ध कराने की बात कही और भरोसा दियाअन्य लोगों से मिलकर मदद कराने की बात कही।इसके बाद समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी और उनके प्रतिनिधि गिरजाशंकर गौड़ ने पीड़ित परिवार की मदद की।

प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के निदेशक सुशांत पाण्डेय और भाजपा नेता केडी पाण्डेय ने भी परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। थाना प्रभारी ने सभी मददगारों का आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।