अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन: रुधौली में बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों का निरीक्षण, कई संचालक फरार

35

बस्ती जनपद के रुधौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. आनंद मिश्रा ने अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। एसआरसी हॉस्पिटल में जांच के दौरान संचालक के पास डिग्री नहीं मिली। अस्पताल में कई मरीजों का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।

निरीक्षण के दौरान कई नर्सिंग होम के संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। एसआरसी हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ से पूछताछ की गई। संचालक से मरीजों की भर्ती और डॉक्टरों की जानकारी मांगी गई। विशेष रूप से प्रसूति और गर्भवती महिलाओं के इलाज को लेकर सवाल किए गए।

अस्पताल में अप्रशिक्षित डॉक्टर और स्टाफ मिलने पर प्रभारी ने कड़ी फटकार लगाई। नेशनल हेल्थ केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जहां डॉक्टर मौजूद मिले और उन्हें जरूरी दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि रुधौली में कुछ दिन पहले अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर भी छापेमारी की गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।