बस्ती: सफाईकर्मी नदारद, नालियां चोक और गांव में गंदगी का अंबार, गांव में फैली गंदगी से लोग परेशान

158

एक तरफ जहां भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दे रहा है वहीं दूसरे तरफ बस्ती जिले के रुधौली विकासखंड के भरौली गांव में गंदगी का भरमार पड़ा हुआ है। भरौली डिहवा निकट पंचायत भवन। सफाई कर्मी कई महीने से नहीं आया। अगर उसकी सूचना भी दिया जाता है तो उधर किनारे कर देता है। ग्राम भरौली डिहवा का रहने वाला हूँ। यहां की सफाई व्यवस्था की स्थिति बहुत ही दयनीय है। मोहल्ले में सफाई कर्मी के नहीं आने से जगह-जगह, कूड़े, कचरे का ढेर लग गया है। वातावरण दूषित हो रहा है। नालियों का गंदा पानी भी सड़क पर बहने लगा है। चारों तरफ बदबू और मक्खी, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने लगी है। हमारे मोहल्ले में पिछले दस दिन से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। इस कारण पूरे मोहल्ले में गंदगी फैल रखी है। मोहल्ले की सभी नालियाँ कचरे जमने के कारण बंद हो गई है और सड़क पर भी कचरा जमा हो गया हैं। इस कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा है और इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती हैं।


ग्रामीणों ने इलाके में इन सफाई समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।