बस्ती में युवती से सामूहिक दुष्कर्म: पीड़िता ने एसपी से की कार्रवाई की मांग, पिता ने बताया- बाइक से किया था अपहरण

95

बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता के पिता ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 9 जून को दो युवक उनकी बेटी का बाइक से अपहरण कर ले गए। बेटी बेहोश थी। होश आने पर उसने खुद को एक कमरे में पाया। वहां कई पुरुष और महिलाएं मौजूद थे।

पिता ने बताया कि आरोपी युवक उनकी बेटी को हर्रैया थाना क्षेत्र स्थित भलुहिया ले गए थे। एक आरोपी ने कहा कि वह पीड़िता से प्यार करता है और शादी करना चाहता है। पीड़िता के इनकार करने पर आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।