जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की समीक्षा

74

लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर सहायक आयुक्त राज्यकर एवं खनन निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

खराब प्रगति वाले विभागाध्यक्षों को प्रगति लाने का दिया निर्देश


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए उद्योग विभाग, आबकारी विभाग, खनन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, परिवहन, मण्डी विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान वाणिज्यकर (जी0एस0टी0) विभाग की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप बहुत कम पायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त राज्यकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान प्रगति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने खान निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया कि खनन की प्रतिदिन जांच करें तथा औचक निरीक्षण करते हुए कार्यवाही में तेजी लाएं। इसके अलावा विद्युत विभाग की प्रगति भी सन्तोषजनक नहीं पायी गई, जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि डिजिशक्ति योजना के तहत टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूर्ण कर ली जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत स्वीकृत हो चुके आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पुराने एवं लंबित वादों की नियमानुसार सुनवाई करके जल्द से जल्द वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि किसी भी न्यायालय पर पुराने एवं लंबित वाद न रहने पाए, सभी वादों की नियमानुसार सुनवाई करके जल्द से जल्द निस्तारित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि धारा-34 (नामांतरण) के अन्तर्गत 45 दिन से ऊपर के मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए तेजी लाएं, सभी मामलों को 25 जून से पूर्व अवश्य निस्तारित कर दिया जाए। इसके अलावा धारा-116 एवं धारा-24 के वादों को समय-सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिले के बड़े बकायदारों से वसूली हेतु जो आर0सी0 जारी हुई है, उसमें समय-समय पर समीक्षा भी करते रहें, ताकि वसूली बढ़ सके। राजस्व वसूली में तेजी हेतु हवालात बन्दी एवं नीलामी की कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों में आवेदन लम्बित न रखे जाएं। डीएम ने इस दौरान भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे कार्यों की प्रगति रैंकिंग के संबंध में समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/योजनाओं की लगातार समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, समस्त तहसीलदारगण, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, नाजिर चन्द्रमौली श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।