जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित 01 मदरसे के विरूद्ध की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

179

श्रावस्ती । जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज शनिवार को तहसील जमुनहा के अंतर्गत ग्राम कटवा दा. इमलिया करणपुर के गाटा संख्या 503 रकबा 0.012 हैकटेयर कब्रिस्तान की भूमि में स्थित मदरसा बहारे तैयबा के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी।