आयुक्त, देवीपाटन मंडल ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मिलकर किया संवाद

47

महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की ली जानकारी, किया सराहना

05 लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड

श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम-मोतीपुर कलां वि०ख० सिरसिया के पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने तमन्ना स्वयं सहायता समूह, मां गंगे स्वयं सहायता समूह, ज्योति स्वयं सहायता समूह के उत्पाद कमशः गुलाब जल उत्पादन, मूज की डलिया/ओडिया कला व गोन्द की बनाई जाने वाली चटाई को देखा गया, जो प्राकृतिक वस्तुओं से बनाई जा रही हैं। समूह द्वारा किये जा रहे कार्य की आयुक्त ने सराहना की। इसके अलावा अन्य 03 अन्य समूह के सदस्यों से भी वार्ता की।
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि की समूह के कोषाध्यक्ष को प्रशिक्षित किया जाय, जिससे व समूह के आय-व्यय का ब्यौरा रख सकें तथा इसके बनाये जाने वाले उत्पादों की मार्केटिंग पर पूरा ध्यान दिया जाय।कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। कई ग्रामीणों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने तथा कुछ महिलाओं द्वारा विधवा पेंशन दिलाये जाने की मांग की गई, जिस पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया को निर्देशित किया कि पात्रता की जाँच कराकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, डीसी एन आर एल एम राजीव कुमार सहित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रही।