यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

77

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी यातायात श्री मो0 शमीम व यातायात टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लंघन में कार्यवाही की गई इसी क्रम में थाना भिनगा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर बाजार व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आम जनमानस को बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने, बिना बीमा व बिना नंबर प्लेट वाहन न चलाने आदि महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट्स का वितरण कर आमजन को शपथ दिलाई गई कि वे सड़क पर चलते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे।