मुजफ्फरनगर: SSP संजीव सुमन ने हेड कांस्टेबल को बनाया चौकी इंचार्ज, काबिलियत का मिला इनाम

617

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एक हेड कांस्टेबल को बेहतर पुलिसिंग का इनाम मिला है। एसएसपी संजीव सुमन (SSP Sanjeev Suman) ने हेड कांस्टेबल रोहतास गुर्जर () को चौकी का इंचार्ज बनाया है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों में 30 पुलिस चौकी इंचार्ज के हलकों में परिवर्तन किया गया है।

हेड कांस्टेबल को मिला मीरापुर बाइपास चौकी का इंचार्ज

दरअसल, मुजफ्फरनगर जनपद का कार्यभार संभालने के साथ ही एसएसपी संजीव सुमन ने यह साफ कर दिया था कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग योग्यता के अनुसार करेंगे। तैनाती के बाद उन्होंने कई थाना प्रभारी निरीक्षकों और सर्कल इंचार्ज को इधर से उधर किया है।

हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार

Also Read: कानपुर पुलिस पर गंभीर आरोप, छेड़छाड़ की शिकार नाबालिग के थाने में उतरवाए कपड़े, आरोपी के पास खड़ा करके खींचे फोटो

वहीं, शुक्रवार को भी एसएसपी ने कई 30 पुलिस चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती की है। इनमें 29 सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल है शामिल है। पहली बार एक मुंशी को चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल रोहतास गुर्जर को नया गांव मीरापुर बाइपास चौकी प्रभारी बनाया गया है।

Also Read: कानपुर: दारोगा ने महिला से की गंदी बात, बोला- 10 मिनट के लिए आजा, तन-मन और धन से करूंगा सेवा, Audio वायरल

सूत्रों का कहना है कि परंपरा से हटकर हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज बनाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों से अपराध नियंत्रण समेत अन्य पहलुओं पर सवाल किए। हेड कांस्टेबल के जवाब से एसएसपी संतुष्ट नजर आए। इसी आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

व्यवहार में शालीनता और ड्यूटी के प्रति ईमानदारी कहीं न कहीं काम आती है। ऐसा ही पुलिस विभाग में देखने को मिला। अभी तक गलत काम करने के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्ती दिखा रहे पुलिस कप्तान आईपीएस

एसएसपी ने शुक्रवार को जिले में कई पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण कदम शाहपुर थाने की मीरापुर बाईपास चौकी इंचार्ज का माना जा रहा है। यहां हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार को चौकी


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )