बस्ती में मानसून की देरी से दस्तक: 165 मिमी बारिश से धान की रोपाई शुरू, कई जगह जलभराव की समस्या

32

बस्ती जिले में इस वर्ष मानसून कुछ दिन देरी से पहुंचा है। जिला कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 जून से अब तक 165 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। यह सामान्य से 15 प्रतिशत कम है। पिछले तीन दिनों में हुई वर्षा से यह कमी पूरी हो रही है।

रूधौली क्षेत्र में धान की रोपाई तेज हो गई है। कृषि विभाग ने किसानों को कम पानी में पकने वाली धान की किस्मों का प्रयोग करने की सलाह दी है। शहरी क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या है। कई स्थानों पर नालियां जाम हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया है। मलेरिया, डेंगू और दस्त से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव जारी है। नगर पंचायत रुधौली में कई माह से फागिंग नहीं हुई है।

जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए हैं। आपदा राहत टीमें तैयार हैं। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बस्ती जिले में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए नागरिकों को खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी गई है।