बस्ती- रुधौली प्रधान संघ व ब्लॉक प्रमुख रुधौली नें बी डी ओ के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

133

रुधौली विकास खंड कै मुख्यालय में मंगलवार प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया गया प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए मुख्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया प्रधानों का आरोप है की अधिकारी कार्ययोजना की स्वीकृत से पहले ही कमीशन मांगते हैं मस्त रोल फीडिंग के नाम पर एडवांस कमीशन की मांग की जाती है पूर्व अधिकारियों की तुलना में वर्तमान अधिकारी ज्यादा कमीशन मांगते हैं प्रधानों ने बताया कि उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अधिकारी मनरेगा कार्य को लेकर भी दबाव बनाते हैं गेट पर ताला लगाने से अन्य विभाग के अधिकारी भी परेशान हुए प्रधान संघ ने कहा की सक्षम अधिकारी के आश्वासन के बिना धर्म समाप्त नहीं किया जाएगा मौके पर ब्लॉक प्रमुख और पुलिस बल मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि प्रधान ने बिना पूर्व सूचना के धरना दिया मौके रज्जाक, पंकज सिंह प्रधान प्रतिनिधि,उमाशंकर चौधरी, अश्वनी सिंह, चंद्रभान विश्वकर्मा, राकेश पांडे, नवल किशोर प्रधान प्रतिनिधि, विवेक चौधरी, लालचंद बभनी प्रधान, गिरीश चंद आदि लोग रहे मौजूद