श्रावस्ती: बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत: तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

38

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार मिश्रा
एमएनटी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ़ श्रावस्ती
श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बहराइच के 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के हुसैन पुरवा गांव निवासी नइम उल्ला के रूप में हुई है।

दरअसल घटना जमुनही गांव के पास की है।बताया जा रहा की नइम उल्ला साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।वहीं स्थानीय लोग घायल बुजुर्ग को पहले निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहाँ हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं स्थानीय लोगों के बताए गए अनुसार आरोपी बाइक चालक की पहचान बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के कटघरा भगवानपुर निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। संदीप की बाइक का नंबर UP 40 AF 7088 है। स्थानीय लोगों के अनुसार, संदीप कुमार तेज गति से बाइक चला रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

हालांकि मृतक बुजुर्ग पड़ोसी बहराइच क्षेत्र के निवासी हैं जिसके चलते उनके परिवार से संपर्क न होने के चलते उनके कितने बेटे थे और परिवार क्या करता है इसकी जानकारी नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। श्रावस्ती जिले में वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण हादसों में वृद्धि हो रही है। ऐसे में विभाग को सख्त होकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।