युवती से छेड़छाड़ के विरोध को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद।

30

महराजगंज।ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत जमुई कला में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। मामला एक युवती से छेड़छाड़ के विरोध को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

धीरे-धीरे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई।इस झड़प में प्रमोद तिवारी, निखिल तिवारी और नरगिस तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को निचलौल प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को शिकायत में सात दबंगों पर हमले का आरोप लगाया है।घटना की सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने घायलों के परिजनों से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।