रूधौली में साइकिल सवार बुजुर्ग की हादसे में मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में गई जान

43

रूधौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी जगदीश सिंह (60) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। जगदीश सिंह साइकिल से रूधौली आ रहे थे। पंजाब नेशनल बैंक के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

गांव में शोक की लहर

मृतक के एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। उनका पुत्र अमित सिंह सेना में कार्यरत हैं। इंस्पेक्टर अजय यादव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।