रुधौली में मोहर्रम से पहले सुरक्षा कड़ी:क्राइम इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ किया फ्लैग मार्च, यातायात व्यवस्था का जायजा

34

रुधौली में मोहर्रम त्योहार की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। क्राइम इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत रुधौली के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।

टीम ने बखिरा मार्ग, डुमरियागंज मार्ग और भानपुर मार्ग सहित मुख्य चौराहों का दौरा किया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। साथ ही सड़क पर अनियमित तरीके से वाहन खड़े करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी। क्राइम इंस्पेक्टर ने लोगों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग की अपील की।

फ्लैग मार्च के दौरान एसएसआई उपेंद्र शर्मा, एसआई राघवेंद्र सिंह, एसआई धर्मेंद्र सिंह, एसआई पन्नेलाल के साथ अंकित राय, राजू यादव और उमेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।