रुधौली में व्यक्ति ने की आत्महत्या:जहरीले पदार्थ का सेवन किया, इलाज के समय मौत, तीन बच्चों के पिता थे मृतक

34

रुधौली थाना क्षेत्र के हरैया मिश्र गांव में एक दुखद घटना सामने आई। यहां 38 वर्षीय रामविलास गुप्ता ने सल्फॉस खा लिया। उनकी भतीजी ने देखा कि वे पानी में कुछ घोलकर पी रहे थे। जैसे ही रामविलास की तबीयत बिगड़ी, परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय रामविलास के पिता रामनरेश और भाई रामचंद्र बस्ती में तारीख देखने गए हुए थे। घर पर केवल उनकी मां मौजूद थीं। रामविलास की पत्नी का देहांत 11 साल पहले हो चुका था। वे तीन बेटों के पिता थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।