बस्ती: गांव पहुंच गए डीएम, देखी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हकीकत

34

बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हकीकत जानने ओठघनपुर गांव पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत कोइलपुरा गोशाला, नगर पंचायत गनेशपुर में निर्माणाधीन कल्याण मण्डप भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी घनश्याम सागर, बीडीओ चंद्रभान उपाध्याय, डीपीसी राजा शेर सिंह व ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। डीएम ने पाया कि झाड़ियों की कटाई की जा चुकी है। ग्राम पंचायत में एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा था। ग्राम प्रधान व सचिव से कचरा कलेक्शन, आरआरसी संचालन और कचरा निस्ताण के संबंध में जानकारी ली।

सफाई व्यवस्था में असहयोग करने वाले लोगों को नोटिस जारी करने व समझा-बुझाकर सफाई में सहयोग के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत कोइलपुरा गोशाला के निरीक्षण में डीएम ने दैनिक पंजिका को चेक किया। गोआश्रय स्थल में कुल 218 गोवंश संरक्षित हैं। गोशाला स्थल पर उपस्थित सुविधाओं का जायजा लिया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि पशुओं को नियमित रूप से दाना भूसा और हरा चारा दिया जाता है। डीएम ने ग्राम प्रधान को समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम निधि से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत सहजराम, ग्राम सचिव आनंद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। नगर पंचायत गनेशपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन कल्याण मण्डप भवन के निरीक्षण में डीएम ने पाया कि कल्याण मण्डप भवन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था कांस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश, जल निगम नगरीय, यूनिट 34, बस्ती करा रहा है। निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है। निर्माण कार्य में विलम्ब के सम्बन्ध में ठेकेदार को कड़े निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था ने दो माह के अन्दर निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।