पुरानी रंजिश में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई: सराय गांव में 14 आरोपियों में से 9 गिरफ्तार, जेल भेजे गए; 5 की तलाश जारी

42

बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय में एक पुरानी रंजिश को लेकर हुई हिंसक घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 14 नामजद आरोपियों में से 9 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना बृहस्पतिवार की है, जब विकास कुमार अपने घर के पास स्थित अंबेडकर पार्क में बैठे थे। इसी दौरान गांव के सनोज, रमेश, उमेश, राहुल, मेनू, सोनू, करन, रामरूप, परवीन, उग्रह, आकाश, अजीत, लक्ष्मण और प्रेम ने उन पर हमला कर दिया।

विकास के परिवार के लोग जब बचाव के लिए आए, तो आरोपियों ने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थरों से उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में विकास के पिता का पैर टूट गया और मां व भाइयों के सिर में गंभीर चोटें आईं।

डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया बाबू पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।

नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के अनुसार, सनोज, रमेश, मोनू कुमार, उमेशचंद्र, सोनू कुमार, अजीत कुमार, लक्ष्मण प्रसाद और राम उग्रह को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।