महराजगंज: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म,नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

102

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात गुरुवार रात को हुई, जब गांव के ही पास रहने वाले एक युवक ने बालिका के कमरे में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया।

घटना से सहमी बालिका के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। परिजनों को जब इस घटना का पता चला तो वे सदमे में आ गए। किशोरी की मां ने तत्काल पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जल्द कार्रवाई की है। एसओ आशीष सिंह ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।